दीपिका पादुकोण ने लिया #SafeHandsChallenge, विराट कोहली को किया टैग, अनुष्का ने भी बताई हैंड वॉश प्रोसेस

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए  #SafeHandsChallenge शुरू किया है, जिसे दीपिका पादुकोण ने एक्सेप्ट कर लिया है। उन्होंने हैंड वॉश वीडियो जारी करने के बाद उन्होंने विराट कोहली, रोजर फेडरर और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को यह चैलेंज करने के लिए टैग किया है। 



अनुष्का शर्मा-सचिन तेंदुलकर ने भी किया एक्सेप्ट :  कोरोना वायरस से संक्रमण रोकने के लिए चल रहे इस #SafeHandsChallenge को दीपिका के अलावा अनुष्का शर्मा, सचिन तेंदुलकर, रिद्धिमा कपूर ने भी एक्सेप्ट किया और अपने हैंड वॉश वीडियो को शेयर किया है।